भक्ति काल में निर्गुण ज्ञानाश्रई शाखा एवं संत काव्य धारा के प्रतिनिधि संत कबीर का जन्म विक्रम संवत 1455 में काची में हुआ इनका लालन-पालन नीरू नीमा नामक दूल्हा दंपति ने किया माना जाता है कि कबीर अनपढ़ थे परंतु साधु संगति आध्यात्मिक चिंतन मनन से इनके आत्मज्ञान का विकास हुआ यह सबसे समाज सुधारक संत थे इन्होंने अपनी वाणी के द्वारा बाहरी आडंबर एवं कुरीतियों एवं धार्मिक संकीर्णता आदि का विरोध किया तथा राम रहीम को एक मानकर एकेश्वरवाद का प्रचार किया यह स्वामी रामानंद के शिष्य थे इन देहावसान विक्रम संवत 1575 में मगहर में हुआ
Tags:
कबीर का जीवन परिचय
Hi
जवाब देंहटाएंAmezing
जवाब देंहटाएं😍
जवाब देंहटाएं