https://youtube.com/channel/UCOukNLMOK6BF87BnnHZv2LQ

उतरप्रदेश समेत पांच राज्यों के चुनाव परिणाम 2022 (गोवा , मणिपुर , उत्तराखंड , पंजाब)

<script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-4928513530363432"
     crossorigin="anonymous"></script>

🔴🟠🎌🎌उत्तरप्रदेश चुनाव परिणाम 🎌🎌
🔴🟠
उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने बहुमत हासिल कर अपनी दोबारा सरकार स्थापित कर ली है 
🔴बीजेपी को 255 सीट पर जीत हासिल की 

🔴तो बीजेपी का कड़ा मुकाबला करते हुए समाजवादी पार्टी 111 सीट पर जीत हासिल की।

🔴 वहीं कांग्रेस ने खराब प्रदर्शन करते हुए 2 सीटों पर विजय प्राप्त की।

 🔴वहीं बहुजन समाजवादी पार्टी ने 1 सीटों पर जीत हासिल की।

🔴 वहीं पर AIMIM का खाता भी नहीं खुला ।

🔴 निषाद पार्टी ने 7 सीटों पर विजय प्राप्त की।

🌀प्रदेश में फिर एक बार योगी के काम में और मोदी के नाम ने उत्तर प्रदेश में सत्ता हासिल की है 37 सालों के इतिहास में पहली बार उत्तर प्रदेश में किसी पार्टी ने दोबारा  सरकार बनाई है यह बहुत बड़ा इतिहास रचा है

🌀 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने विधानसभा क्षेत्र से 102000 वोटों से जीत हासिल की। 
 
⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️

🔴🟡 🎌🎌गोवा चुनाव परिणाम🎌🎌🔴🟡


🔴गोवा में भी बीजेपी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए 20 सीटों पर जीत हासिल की बहुमत के लिए 1 सीट की जरूरत पड़ती है तो वह गठबंधन की सरकार मानी जाएगी। 

🔴गोवा में कांग्रेस ने 11 सीटों पर जीत हासिल की।

🔴गोवा में आम आदमी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की।

🔴एम ए जी पार्टी ने 2 सीटों पर जीत हासिल की।

🔴जी एफ पी पार्टी ने 1 सीटों पर जीत हासिल की तो वही एआईटीसी व एनसीपी अपना खाता भी नहीं खोल पाई।

⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️

🔴🟡🎌🎌 पंजाब  चुनाव  परिणाम🎌🎌🔴🟡


🔴पंजाब में आम आदमी पार्टी ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते हुए वाराणसी सीट पर जीत हासिल कर कांग्रेस को पीछे छोड़ दिया

🔴कांग्रेस का गढ़ माना जाने वाला पंजाब में कांग्रेस 18 सीटों पर जीत हासिल कर पाई कांग्रेस को पंजाब में भारी नुकसान झेलना पड़ा


🔴पंजाब में बीजेपी खराब प्रदर्शन करते हुए 2 सीटों पर जीत हासिल कर पाई।

🔴SAD   पार्टी 3 सीटों पर जीत हासिल कर पाई।

🔴पीएलसी और एल आई पी पार्टी पंजाब में अपना खाता ही नहीं खोल पाई और अन्य के खाते में 2 सीट गई।


⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️

🔴🟡🎌🎌 उत्तराखंड चुनाव परिणाम🎌🎌🔴🟡


🔴उत्तराखंड में भी बीजेपी को 47 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत की सरकार बना ली है सरकार बनाने के लिए 36 सीटों की जरूरत होती है वहीं पर बीजेपी ने 47 सीटों पर विजय कर बहुत बड़ा बहुमत हासिल कर लिया।

🔴उत्तराखंड में कांग्रेस ने 19 सीटों पर जीत हासिल की।

🔴आम आदमी पार्टी उत्तराखंड में अपना खाता भी नहीं खोल पाए।

🔴अन्य के खाते में 4 सीट गई।


⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️⚔️

🔴🟡🎌🎌 मणिपुर चुनाव परिणाम🎌🎌🔴🟡


🔴मणिपुर में भी बीजेपी बढ़त के साथ 32 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत की सरकार बना ली है

🔴वहीं पर एनपीईपी पार्टी ने 8 सीटों पर जीत हासिल की

🔴एनपीए पार्टी ने 5 सीटों पर विजय प्राप्त

🔴तो वहीं पर कांग्रेस का खराब प्रदर्शन करते हुए 4 सीटों पर जीत हासिल की

🔴एआईटीसी पार्टी व एलजीबी पार्टी अपना मणिपुर में खाता भी नहीं खोल पाई।

🔴अन्य के खाते में 11 सीट गई।

🔴🟡🌀🔴🟡🌀🔴🟡🌀🔴🟡🌀🔴🟡🌀🔴🟡
2022 के विधानसभा चुनाव परिमाण मैं बीजेपी ने पांच राज्यों मैसेज 4 राज्यों में अपनी बहुमत की सरकार बनाकर फिर एक बार विकास की राह पर आगे बढ़ने वाली पार्टी का महत्व बता दिया इसी जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को बधाई दी।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने
https://www.blogger.com/blog/posts/6431824749944100044